आजमगढ़:बदमाशों ने लकड़ी व्यापारी को मारी गोली,हालत गंभीर
आजमगढ़ जिले के कोतवाली देवगांव क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर में एक लकड़ी व्यापारी की बदमाशों ने मंगलवार को सुबह 9:30 बजे गोली मारी है,आयाजुल इस्लाम उम्र 52 वर्ष पुत्र मुजीब खान निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद की रहने वाले है,वे कस्बा लालगंज से सट कृष्णा डिजिटल धर्म कांटा मिर्जा आदमपुर में लकड़ी का कारोबार करते हैं और बगल में ही खनियरा निवासी लक्ष्मी यादव के मकान में किराये पर रहते हैं। आज मंगलवार की सुबह 9.30 बजे के लगभग अपने टाल के पास खड़े थे, इस दौरान लालगंज की तरफ से दो बाईकों पर चार व्यक्ति आये और रियाजुल से बैग की छिना झपटी करने लगे,छिना झपटी काफी समय तक चलने के कारण अपराधियों ने आयाजुल इस्लाम को गोली मारी जिसमें इस्लाम के बाएं पैर के कूल्हे में दाहिने पैर के जांघ में और दाहिने हाथ में गोली लगी,जिससे वे घायल हो जमीन पर गिर पड़े,बदमाश गोली मारने के बाद व्यापारी का बैग में रखा पांच हजार रूपया और कुछ कागजात लेकर फरार हो गया,व्यापारी द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है,इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पीड़ित द्वारा देवगांव पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने उनके ऊपर फायर किया है, इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया,पीड़ित के हाथ और पैर में चोट के निशान हैं और खतरे से बाहर है। पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सूचना हाथ लगी है जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला किसी पुराने विवाद के चलते घटना प्रतीत हो रही है,पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी और दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करेगी,