आजमगढ़ में अलमारी तोड़कर 7 लाख के गहने 12 हजार उठा ले गए चोर, छत के रास्ते सीढ़ी सहारे मकान में घुसे, जांच में जुटी पुलिस

Thieves stole 1.5 lakhs worth of 7 lakhs by breaking the cupboard in Azamgarh.

 मेहनगर तहसील क्षेत्र के फिनिहिनी गांव में बृहस्पतिवार की देर रात्रि हुई लाखों की चोरी

रिपोर्ट:जय प्रकाश श्रीवास्तव

बोगरिया/आजमगढ़।आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के फिनिहिनी ग्राम सभा निवासी राम अवध मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामबदन मिश्रा जो अपने पुत्र मोहित मिश्रा के साथ गुरुवार की रात्रि को घर के बाहर सो रहे थे। जबकि रामावध की भाभी छत पर सो रही थी। गुरुवार की रात को चोर छत के रास्ते से सीढी के सहारे उतरकर घर में प्रवेश कर गए। चोरों ने कुल्हाड़ी से अलमारी और बक्सा तोड़कर उसमें रखा 12000 रुपए नगदी के अलावा करीब 7 लाख रुपए के जेवरात समेट ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह परिजनों के सो कर उठने के बाद हुई। वहीं गृह स्वामी ने बताया कि घर से 300 मीटर की दूरी पर खाली टूटा बक्सा,खाली बैग 2000 नगद गिरा मिला साथ ही उनके गाड़ी का पेपर भी फेंका हुआ मिला।तब घर के किसी सदस्य ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दीं। उसके बाद मेंहनगर थाना, सिंहपुर चौकी प्रभारी और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। वहीं पीड़ित गृह स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button