फर्जी अनुबंध कर 4 लग्जरी कारे हड़पने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,आरोपियो से कारे की गई जब्त
Four accused who grabbed 4 luxury cars by making fake contracts have been arrested, cars have been seized from the accused
जबलपुर के लार्डगंज थानांतर्गत यादव कालोनी में रहने वाले रविंद्र वर्मा, महेश बर्मन और मोतीलाल से एमपीईबी पॉवर ट्रांसमिशन में कारे किराए से अटैच किये जाने का फर्जी अनुबंध कर 4 नई लग्जरी कारे हड़पने वाले 4 आरोपीयो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुवे बताया की यादव कालोनी नीवासी रविन्द्र वर्मा,मोतीलाल और महेश बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की अंकित साहू,रोहित सिंह,पवन यादव,रितेश कुमार ने आने झांसे में लेते हुए एमपीईबी पॉवर ट्रांसमिशन में किराए से कारे अटैच करने का अनुबंध कर उनसे कारे शोरूम से क्रय कार्रवाई है और उन्हें अनुबंध पत्र दिया गया।वही जब 1 महीने बाद किराया नही मिला तो पतसाजी करने पर पता चला की उनकी कारे उक्त स्थान पर लगी ही नही है।वही अनुबंध पत्र भी फर्जी है।वही रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच करते हुए चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर कारे आरोपियो से जब्त की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट