जबलपुर:कांग्रेस पार्षद दल का जोन क्रमांक 6 निगम का घेराव,वार्डो में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर प्रदर्शन
Jabalpur: Congress councilors' group gheraoed zone number 6 corporation, protested against the chaos prevailing in the wards
जबलपुर के दमोह नाका नगर निगम जोन क्रमांक 6 के बाहर पूर्व कांग्रेस पार्षद जितिन राज के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने जोन क्रमांक 6 और 14 के अंतर्गत आने वाले वार्डो में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।वही 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया की अगर इन वार्डो में फैली अव्यवस्थाओ को दुरुस्त नही किया जाता है तो कांग्रेस पार्षद दल स्वयं सफाई अभियान चलाकर विरोध करेगा।इस दौरान पूर्व पार्षद जितिन राज ने कहा की जोन क्रमांक 6 और 14 के अंतर्गत आने वाले वार्डो में डोर टू डोर व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है।वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।पाइप लाइन बिछी है लेकिन पाइप लाइनों में पानी नही आ रहा है।गर्मी के मौसम में वार्ड की जनता परेशान हो रही है।अगर सोमवार तक नगर निगम नही चेता तो कांग्रेस पार्षद प्रदर्शन करेगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट