सोनू सूद ने रिलीज किया अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का फर्स्ट लुक पोस्टर

Sonu Sood released the first look poster of Arjun Raj's film "Khel Passport Ka"

मुंबई, 17 अप्रैल बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सोनू सूद ने निर्देशक अर्जुन राज की आने वाली हिंदी फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 अप्रील को मुम्बई मे डी आर जे रिकॉर्ड म्यूजिक से रिलिज होगी ।सोनू सूद ने निर्देशक अर्जुन राज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया है। यह बयान फिल्म के लिए एक सकारात्मक संकेत है और दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा रहा है। अर्जुन राज की निर्देशन क्षमता और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करना सोनू सूद का यह बयान फिल्म के लिए एक अच्छी शुरुआत का प्रतीक है।फिल्म खेल पासपोर्ट का निर्माण हैप्पी क्राउड एंटरटेनमेंट, किंग केयान एंटरटेनमेंट और रजिया पठान के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म को राजवंत शर्मा को-प्रोडयूस कर रहे हैं। अर्जुन राज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लेखक अर्जुन राज, रंजू साइकोलोनी और रजिया पठान है। इस फिल्म में राजवंत शर्मा,गौरी शंकर,आरिफ सहडोल,हेरंब,मेघा सक्सेना,आनंद शर्मा,जेबा खान,अर्जुनराज ने अहम भूमिका निभायी है। डीओपी शक्ति सोनी, लखिंदर शॉ (लक्की) हैं। फिल्म का संगीत हृजु रॉय ने तैयार किया हैं। रवि बासनेट के रचित गीतों को अरिंदम चक्रवर्ती मंजीरा गांगुली ने मधुर आवाज से सजाया है। जबकि पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button