अर्टिका गाड़ी ने मारी मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर
मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह हुए घायल।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर रफ्तार से आ रही आर्टिका गाड़ी में मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी मोटरसाइकिल सवार दूर जाकर गिरे और बुरी तरह चोटिल हो गए जो घायल अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति अर्टिगा कार अभी- महदहा चौराहे पर पहुंची थी कि सलेमपुर की तरफ से आ रही मोटर सायकिल को टक्कर मार दिया प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार टक्कर बहुत जोरदार था जिससे मोटर सायकिल सवार दूर जा गिरे इस दुर्घटना मेतरा देवी पत्नी धनंजय पाण्डेय उम्र लगभग 45 वर्ष और शिखा पाण्डेय पुत्री धनंजय पाण्डेय निवासी बेहरा डाबर थाना भटनी जिला देवरिया बुरी तरह घायल हो गए गाड़ी चला रहा युवक भी इस दौरान बुरी तरह घायल हो गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए ले जाया गया।