महिला जनसुनवाई में आये 22 प्रकरण, 16 का हुआ त्वरित निराकरण। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया।

राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती ऋतु शाही की अध्यक्षता में आज वीवीआईपी गेस्ट हाउस निरीक्षण भवन के मीटिंग हाल में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर जागरुकता कार्यक्रम, समीक्षा बैठक तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान श्रीमती ऋतु शाही के समक्ष कुल 22 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें 16 मामले घरेलू हिंसा, एक मानसिक प्रताड़ना, दो जमीनी विवाद, दो आवास संबंधी और एक शिक्षा अनुदान से संबंधित रहा। घरेलू हिंसा से जुड़े 16 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य प्रकरणों के समाधान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान माननीय सदस्य ने सभी विभागीय अधिकारियों से महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अन्याय की स्थिति में वे राज्य महिला आयोग से तत्काल संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना है ताकि वे कभी न्याय से वंचित न रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य महिला आयोग हर परिस्थिति में महिलाओं के साथ खड़ा है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिलाओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

कार्यक्रम के उपरांत श्रीमती ऋतु शाही द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण भी किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह क्षेत्राधिकारी देवरिया, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एबीएसए देवरिया, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती तथा मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button