कंटेनर में लदे 27 पशु बरामद वाहन चालक गिरफ्तार
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
कपरवार घाट में पार्सल लिखे एक कंटेनर में गोवंश से लदा हुआ बिहार की तरफ जा रहा था अभी यह कपरवार पुलिस चौकी के समीप ही पहुंचा था की पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिया और भागने लगा । तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को धरदबोचा जबकि कंटेनर में सवार दो तस्कर भागने में कामयाब रहे।
कपरवार चौकी पर पुलिस ने डाक पार्सल लिखी कंटेनर से 27 गोवंश को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर पशुओं को कान्हा हाउस में अवमुक्त कराया गया।
रामपुर से पार्सल कंटेनर में पशु भरकर तीन पशु तस्कर बिहार के तरफ जा रहे थे अभी यह लोग बरहज थाना क्षेत्र के कापरवार चौकी के पास ही पहुंचे थे की पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया जिस पर चालक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब रहे पुलिस ने चालक के पास से एक कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया है जबकि चालक से हाथापाई में दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं।
खौद पुर गांव के रहने वाले अपसाद 40 पुत्र इस्तेखार थाना भोट जनपद रामपुर अपने दो साथियों के साथ एक डाक पार्सल गाड़ी से 27 गोवंश को लेकर विहार के तरफ ले जा रहें थे अभी वे राम-जानकी मार्ग पर कपरवार चौकी के पास ही पहुंचे थे कि पुलिस ने चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया पुलिस ने चालक के पास से एक कट्ठा के साथ एक जिंदा कारतुस बरामद कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कार्यालय में पेश किया यहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।