कंपोजिट विद्यालय मुजार बुजुर्ग, बड़राव मे मनाया गया वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। बड़राव ब्लॉक क्षेत्र के मुजार बुजुर्ग स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक शिवराम चौहान के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । इस मौके पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत होने वालो में राष्ट्रीयआय एवं योग्यताआधारीत छात्रवृति परीक्षा में चयनित आरतीचौहान, आकृतिराजभर, शिवम पाल, को तथा कक्षाआठ में प्रथम स्थान पाने वाली आकृति राजभर, द्वितीय स्थान पाने वाली आरती चौहान तथा तृतीय स्थान पाने वाली संध्या को, कक्षा सात मे प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले शुभम प्रजापति, सत्यम एवं सोनाक्षी को कक्षा छः मे प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले संजनाभारती, शिवा, विकास के साथ कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विधार्थियो रहे।
प्रधानाध्यापक शिवराम चौहान ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन सरकारी स्कूलों में कराएं और सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के विधार्थियो के लिए बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। आप सभी उनका लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बच्चो को जरूर विद्यालय भेजे।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिवरामचौहान , सहायकअध्यापकगण अवधेशशर्मा ,
पूनम मौर्य, विनोद राय, राजेश्वर सिंह,
दुर्गेश सिंह, राधिकागुप्ता, अनुदेशकों माधुरीदेवी, निशासिंह, शिक्षामित्र शशिबालाचौहान, मीरायादव के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक आदि उपस्थिति रहे।