मीटर लगाने की ऐजेंसी कर्मचारी के विरुद्ध सुविधा शुल्क मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। विद्युत परीक्षण मीटर प्रयोगशाला घोसी के अवर अभियंता की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने मीटर विभाग में मीटर लगाने के लिए अनुबंधित मेसर्स आयशा इंफ्रास्ट्राक्चर फर्म के कर्मचारी के विरुद्ध सुविधा शुल्क मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार विद्युत परीक्षण प्रयोग शाला घोसी के अवर अभियंता शंकर राम को उपभोक्ता मोहमदाबादसिपाह निवासी मनीष राय ने सबूत के साथ शिकायत किया कि मीटर लगाने के लिए अनुबंधित एजेंसी अनुबंधित मेसर्स आयशा इंफ्रास्ट्राक्चर फर्म नदवासराय के कर्मचारी धर्मेंद्रपांडेय द्वारा अनुबंधन के विरुद्ध मिटर लगाने के नाम पर उपभोक्ता से अतिरिक्त सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। जिसका आडीयो पास है। इस पर संज्ञान लेते हुए एवं अनुबंधन की शर्त का उलंघन पाकर अवरअभियंता शंकर राम ने मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।