आजमगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौशल सिंह उर्फ मुन्ना राय ने आजमगढ़ की सड़कों पर दिखाया अपनी ताकत,सड़कों पर उतरा कार्यकर्ताओं का जन सैलाब 

Azamgarh Congress District President Kaushal Singh alias Munna Rai showed his strength on the streets of Azamgarh, a flood of workers came out on the streets

छठियाव से मेहता पार्क तक उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पच्चीसों जगह किया स्वागत

आजमगढ़ , कांग्रेस पार्टी भारी जोश और ताकत के साथ आजमगढ़ की सड़कों पर दिखलाई पड़ी । मौका था कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कौशल सिंह मुन्ना राय के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार आजमगढ़ आगमन का और पद ग्रहण का जिसमें गांव गांव से कांग्रेस के कार्यकर्ता उमड़ पड़े ।
छठियाव से कौशल सिंह मुन्ना राय का जुलूस हजारों दुपहिया वाहनों चारपहिया वाहनों गाड़ियों के साथ रवाना हुआ । रास्ते में जगह जगह उत्साहित लोगो ने अपने नए अध्यक्ष का जोश के साथ स्वागत किया और फूल मालाओं से अध्यक्ष को लाद देने के साथ जुलूस में जुड़ते गए लोग। छठियांव से आजमगढ़ की आधे घंटे की दूरी पूरी करने में जुलूस को करीब तीन घंटे का समय लग गया । शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ जुलूस मेहता पार्क पहुंचा जहां एक बड़ी सभा में परिवर्तित हो गया। कांग्रेस पार्टी ने देश भर में ई डी के फर्जी के केस के खिलाफ सभी जिलों और शहरों में प्रदर्शन करने का फैसला किया था इसलिए मेहता पार्क की सभा को कौशल सिंह मुन्ना राय के पद ग्रहण के साथ साथ उस प्रदर्शन का हिस्सा भी बना दिया गया।मेहता पार्क की सभा को संबोधित करते हुए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री डॉ सी पी राय ने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी ने नारा लगाया था की करो या मरो और अंग्रेजों भारत छोड़ो तो आज भी कांग्रेस पार्टी के ये हजारों कार्यकर्ता इसी इरादे के साथ निकले है कि मारेंगे भी नहीं और मानेंगे भी नहीं और इसी नारे के साथ निकले है कि बहुत बर्बाद कर लिया देश और प्रदेश को और बहुत लूट तथा झूठ की सरकार चला लिया इसलिए संघीय अब सत्ता छोड़ो । कांग्रेस ने तय कर लिया है कि सामाजिक न्याय जिसमें वंचितों को भी संपूर्ण न्याय मिलेगा और बड़ी जातियों के गरीबों को भी न्याय मिलेगा तथा बर्बाद होते देश को बचाने के लिए अब आरएसएस और भाजपा की सत्ता को पूरे देश से उखाड़ फेंकना है। अब राहुल गांधी के कदम से कदम मिलकर और उसमें इरादों का हथियार बन कर गांव गांव गली गली निकल पड़ना है और अब पीछे मुड़ कर नहीं देखना है बल्कि फिर से कांग्रेस के गौरव को हासिल कर के ही चैन लेना है । ये देश हमने सिर्फ आजाद ही नहीं करवाया जब संघ के आका आजादी की लड़ाई की पीठ में चुरा घोंप रहे थे बल्कि अंग्रेजों द्वारा लूटे गए और बर्बाद छोड़े गए देश की दुनिया से मुकाबला करने की ऊंचाई तक पहुंचाया है तो हमारी जिम्मेदारी है कि देश को बर्बाद होने से बचाए और दुनिया के साथ सिर्फ कदम से कदम ही नहीं मिलाए बल्कि देश को और आगे ले जाये । डा0 राय ने कहा कि ई डी और सी बी आई के फर्जी मुकदमों से कांग्रेस नहीं डरेगी जो अंग्रेजों की गोलियों और संगीनों से नहीं डरी।सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कौशल सिंह मुन्ना राय ने कहा कि आजमगढ़ के कांग्रेस के लोगो और आजमगढ की जनता ने उन्हें भावुक कर दिया है । जितना बड़ा जनसमर्थन उन्हें मिला है उतनी ही उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है । कौशल सिंह मुन्ना राय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, जननायक राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का उनपर विश्वास जताने तथा जिलाध्यक्ष की जमीदारी देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि जो 2025 में संगठन को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है दिन रात एक करके वो कांग्रेस संगठन को गांव गांव तक पहुंचा कर रहेंगे और जो वर्षों से आजमगढ़ में चुनाव की दृष्टि से कांग्रेस के खेत में सूखा पड़ा हुआ है वो पूरी ताकत लगाकर उसे खत्म करके रहेंगे । विश्वविजय सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा ई डी की आड़ में जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को गीदड़ भभकी दी जा रही है उसपर भी आक्रमण करते हुए चेतावनी दिया कि हमारे नेताओं को छू कर तो देखो जेले भर दी जाएंगी पर याद रखना की कांग्रेस तो अंग्रेजों के समय से जेल जाती है स्वतंत्रता के लिए और जन आंदोलनों के लिए पर तुम्हारी सरकार ने जितना पाप और भ्रष्टाचार किया है तुम लोगो की तो सरकार जाने के बाद पूरी जिंदगी जेल में बीतेगी।कौशल सिंह मुन्ना राय ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि ये जोश जो आप लोगो ने दिखाया है इसे भाजपा को सत्ता से बाहर कर अपनी सरकार बनाने तक बरकरार रखना है।कार्यक्रम का संचालन तेज बहादुर यादव ने किया वक्ताओं में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन बंशीधर मिश्रा, प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव,प्रदेश सचिव प्रभारी आजमगढ़ अनीश अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने सभा को संबोधित किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रपाल यादव बिलाल अहमद राजाराम यादव सुरेंद्र सिंह दिनेश यादव शीला भारती पुनवासी प्रजापति अरविंद पांडे मनोज सिंह अजीत राय रमेश राजभर नरेंद्र सिंह रामप्यार यादव नजम शमीम हरिओम उपाध्याय राहुल राय आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button