अमरनाथ यात्रा 2025:पंजाब नेशनल बैंक में अचानक उमड़ी भीड़
Amarnath Yatra 2025: Sudden rush at Punjab National Bank
जबलपुर के रामपुर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अचानक उमड़ी भीड़ भीड़ से क्षेत्र का माहौल काफी चिंताजनक हो गया। बैंक में उपस्थित भीड़ अपना आपा खोने लगी और बैंक कर्मचारियों के ऊपर काम न किए जाने का आरोप लगने लगी। दरअसल यह पूरा मामला अमरनाथ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा हुआ आपको बता दें कि अमरनाथ की यात्रा अपनी शुरुआती दौर पर है और पहले जत्थे में दर्शन करने के लिए लगातार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ रहे हैं खास बात यह है कि जबलपुर के रामपुर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होना है लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते बीते दो दिनों से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया थप्प पड़ी हुई है। इधर यात्री लगातार बैंक पहुंच रहे हैं और काम न होने से बैंक में भारी भीड़ का जमावड़ा लगने लगा। रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बैंक प्रबंधन की लापरवाही से उनका रजिस्ट्रेशन समय पर नहीं हो पा रहा है जिसके कारण उन्हें दर्शन नहीं हो पाएंगे उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए ताकि वह समय रहते दर्शन लाभ ले सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट