पुलिस की जुए फड़ पर दबिश, 7 जुआरी गिरफ्तार,मौके से 1 लाख 77 हजार 500 रु और दो कारे जब्त

Police raid on gambling den, 7 gamblers arrested, Rs 1 lakh 77 thousand 500 and two cars seized from the spot

जबलपुर के माढ़ोताल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर के ज़रिए सूचना मिली कि पौड़ी में भारिया गोंटिया के खाली पड़े मकान में कुछ जुआरी ताश पत्तो पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है।सूचना पर तत्काल टीम गठित करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।दबिश के दौरान पुलिस को आता देख जुआरियों में भगदड़ मच गई।जहा घेराबंदी करते हुए पुलिस ने 7 जुआरियो को मौके से गिरफ्तार कर लिया।वही एक जुआरी बृजेन्द्र कोरी नीवासी करेली चकमा देकर फरार हो गया। एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे जुआरियो से लगवाड़ी की रकम 1 लाख 77 हजार 500 रु और दो कारे एवं ताश पत्ते जब्त करते हुए जुआरियो के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button