जय श्रीराम मौनी बाबा अमर रहे उद्घघोष से गुंजा वातावरण
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:क्षेत्र के श्रीश्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत रामलाल मौनी दास के कृपापात्र बाल संत शुभमदास के नेतृत्व में बीते एक माह से चल रहे अखंड रामचरितमानस मानस पाठ के बाद बुधवार को विष्णु महायज्ञ के लिए भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई सुबह 8 बजे से हाथी,घोड़ा रथ पर राम लक्ष्मण सीता हनुमान की भव्य झांकी बड़ी संख्या में सर पर कलश लेकर पांच सौ एक कन्यायें मौनी बाबा की कुटी से विधिवत कन्या व कलश पूजन मंत्रोच्चार से संपन्न कराया कलश यात्रा मौनी बाबा की कुटी से निकल कर कलवरिया के त्रीवेणी संगम सिद्धि हनुमान मंदिर होते हुए बस्ती भुजबल के प्राचीन शिव मंदिर के सरोवर से कलश में जल लेकर लेदौरा ब्रह्म बाबा स्थान होते हुए पुनः कलश को यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया गया काशी क्षेत्र से आये यज्ञाचार्य आकाश पांडेय, आचार्य हरिकेश चौबे, पुरोहित सीताराम तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चार से समस्त यज्ञ कार्य संपन्न कराया गया।यज्ञ के आयोजक वाले व्रह्मचारी बाल संत शुभमदास ने बताया कि 16 से 22अप्रैल तक यज्ञ चलेगी यज्ञ दिवस में प्रतिदिन 3 बजे से 6 बजे तक काशी क्षेत्र के नीरजानंद महराज व रात 7 बजे से रात 10 बजे तक अंकित महराज बृंदावन के द्वारा प्रवचन व संगीत मयी भक्ति भजन का गायन होगा।इस मौके पर आश्रम के महंत हरिप्रसाद दास, हाकिम बाबा,राजनाथ पांडेय, डॉ अशोक सिंह, बृंदावन तिवारी, आशीष तिवारी,प्रमोद चौबे, राजेन्द्र राय,राकेश सिंह, सुधाकर चौबे, आशुतोष राय, प्रेमचंद गिरी, ओमकार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।