आजमगढ़:चोरों का आतंक दो घरों को खंगाला नकदी समेत 15 लाख के जेवर किया चोरी,कुंभकरणी निद्रा में है पुलिस प्रशासन

Azamgarh: Terror of thieves, two houses searched, jewellery worth 15 lakhs including cash stolen, police administration is in Kumbhakarani sleep

आजमगढ़।रानी की सराय थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर चोरो ने किया चोरी,कुंभकरणी निद्रा पुलिस प्रशासन को चोरों दिया चुनौती।चोरों ने ताला तोड कर घर में रखा आभूषण नकदी समेत पंद्रह लाख पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मुआयना कर लौट आई। थाना क्षेत्र में पुलिस शिथिलता से चोरों के हौसले बुलंद है। थाना क्षेत्र के कोटवा गांव मे हरेन्द्र कुमार जो प्राइवेट वाहन चालक है। परिजन रात में भोजन कर सो गये।रात में चोर छत के रास्ते कमरे में प्रवेश कर ताला तोड कर आलमारी और बक्से में रखा आभूषण लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह महिलाएं कमरे के पास गई ताला टूटा देख अवाक रह गई। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर लौट आई। चोरों के हाथ लगभग आठ लाख के आभूषण लगे। थाना क्षेत्र के सेठवल गाव में गिरीश राय जो परिवार के सदस्य बाहर रहते हैं। यहां मकान में ताला बंद रहता है। चोर ने कमरे में प्रवेश कर अंगूठी, हार सहित अन्य आभूषण और दो हजार नकदी समेत लगभग सात लाख का माल समेट ले गये। पीडित जब घर पहुंचे तो कमरे मे ताला टूटा देख जानकारी हुई।पीडित्त की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर लौट आई। थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। परंतु पुलिस पदार्फाश नहीं कर पा रही है। वीट में कई एस आई समेत सिपाहियों की तैनाती फिर भी चोरी पर अंकुश नही लग पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button