अंबेडकर जयंती के अवसर महा मैत्री मार्च मे शामिल हुए हजारों लोग।क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जन्मदिन पर बाबासाहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर को किया गया याद।
संवाददाता। अशोकश्रीवास्तव।
घोसी। घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में डा भीम राव अम्बेडकर जयंती के अवसर जगह जगह कार्यक्रम आयोजि कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर निकाली गई सजेधजे आधा दर्जन वाहनों पर निकाली गई महामैत्रीमार्च क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा। वही रसूलपुर गाव में सुदर्शन कुमार के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने डा भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्याअर्पण याद किया।
अंबेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्र के मुस्किया से समाजसेवी,शिक्षक डा रामबिलासभारती, भाजपानेता सुलील गुप्ता,प्रधान प्रवीणउर्फ डब्लूराजभर, सनीराव, समाजसेवी अजय जायसवाल, जिलापंचायत सदस्य जितेंद्रगोयल, जयनाथनिषाद, आदित्यप्रितेशरंजन,प्रधान राम प्रवेशराजभरलारा, देवेंद्र, भाजपा नेताचंद्रशेखर ,जिलापंचायतसदस्य विनयकुमार , नगरचेयरमैन मुन्नागुप्ता, दोहरीघाट के पूर्वचेयरमैन त्रिलोकीसोनकर, सागर, रानु, आलोक आदि के नेतृत्व में विशाल महामैत्री शोभा मार्च निकाला गया। महा मैत्री मार्च मुस्किया गाव से प्रारम्भ हो कर कस्बा बाजार, होलीपुर,जमालपुरमिर्जा, मझवारा मोड, ब्लाक, तहसील, बस स्टेशन, होते हुए धरौली मोड पर जाकर समाप्त हुआ। रास्ते भर युवक, डीजे की धुन पर नाचते हुए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। मार्च मे हरेंद्रनिराला, दयारामभाष्कर, अजय कुमार डिंपल,विमला देवी प्रधान आशादेवी, अंजू, कुसुम, संगीता देवी, नितु देवी, सुभाष कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष मैत्री मार्च मे शामिल रहे।
अन्य कार्यक्रम मे नगर के निकट स्थित मानिकपुरअसना, रसूलपूर की प्रधान श्रीमती सुभागीदेवी के आवास पर सोमवार को सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत के संविधान की उद्देशिका के शपथ से किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयहिंद यादव ने अपने विचार व्यक्त हुये कहाकि बाबासाहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर कड़ा संघर्ष कर उच्च शिक्षा हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने अपनी प्रतिभा मेहनत व लगन के बलपर ही देश के दलितों, पिछड़ी जातियों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के हित मे भारतीय संविधान में तमाम सुबिधा प्रदान की। महिलाओं को बराबरी का दर्जा प्रदान किये जाने से ही वर्तमान में सभी पदों पर बड़ी संख्या में महिलाये समाज के अंदर देखने को मिल रही हैं। बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिये हम सबको अपने अपने बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा दे।
इस अवसर पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार ने घोषणा किया कि ग्राम पंचायत का कोई भी छात्र किसी भी परीक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेरिट लाने पर सम्मानित किया जायेगा तथा अगले 14 अप्रैल को ऐसे विद्यार्थियों को इस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर परसोत्तम, सुनीता, अरविंद कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मशहूर शायर अबरार घोसवी ने अपने कलाम से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
समारोह में बासदेव यादव, लक्खीलाल, धर्मेंद्र, राजेन्द्र, साकिर, सोनू, उमेश कुमार, अजय, संजय, अभिमन्यु, रोशन, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।