विकास कार्यक्रमों की हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक सीडीओ द्वारा संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को विकास भवन में विकास कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। जहां पर उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीडीओ ने वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन 15 दिन में पूर्ण करने, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को इसी माह में पूर्ण करने, जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों का पुनः सत्यापन करने, गत वर्ष के अवशेष तीन आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण इसी माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गत वर्ष के अवशेष राशन गोदाम निर्माण का कार्य पूर्ण करने, ई ऑफिस का संचालन किए जाने, दान में भूसा प्राप्त करने की कार्रवाई किए जाने तथा डॉ.भीमराव अंबेडकर के कार्यक्रमों को निर्देशानुसार मनाए जाने के लिए समस्त बीडीओ को निर्देशित किया। सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे विद्यालय में अपूर्ण दिव्यांग शौचालय का कार्य प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराएं।
इस मौके पर समस्त बीडीओ सहित संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।