पीड़ित ने शाहपुर थाना का पाटन जेल पुलिस पर जानवरों जैसे करने के लगाए आरोप

The victim accused the Shahpur police station and Patan jail police of treating him like animals

जबलपुर मध्यप्रदेश

आज जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे शाहपुरा से पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि शाहपुरा थाना अंतर्गत बीते दिनों शराब बंद करने का एक अभियान चलाया गया था जिसमें कुछ लोगों की साजिश के चलते शाहपुरा पुलिस द्वारा हमारे घर में जांच के द्वारान तोड़फोड़ की गई थी ,,जिसका विरोध करने पर शाहपुरा पुलिस ने जबरदस्ती पीड़ित परिवार की दोनों भाइयों को जबरदस्ती थाना ले जाकर जानवरों के जैसे मारपीट की झूठा प्रकरण बनाकर मुझे जेल भेज दिया गया मगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि पुलिस पर दीवारों पर लगाए हैं तो सरासर गलत है जहां जेल में जमानत होने के बाद भी जेल में रख करके जेल पुलिस द्वारा मुझे बड़ी बेरहमी से जानवरों जैसे सलूक करते हुए बेरहमी से मारा गया और लगातार शाहपुरा पुलिस द्वारा मुझे एवं मेरे परिवार को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी जा रही है जिस संबंध मे पीड़ित परिवार द्वारा आज पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।पुलिस की मार के डर से आज हमारा छोटा भाई दस दिनों से गायब है और पुलिस के डर से पूरा परिवार डरा शाहमा हुआ है।

 

जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button