हमतो लुट गए तेरे राज मे हायरे योगी, जाने तुझको खबर कब होगी,प्रयमरी की अध्यापिका से एक लाख नकदी साहित जेवर की लुट,जब पुलिस और मुखबीर करते हैँ आराम,तब अपराधी देते हैँ बड़ी घटना को अंजाम

अध्यपिका से बदमाशों में लूटे एक लाख नगदी समेत चेन,तमंचे से महिला को किया घायल

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अध्यापिका को तमंचे से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अध्यापिका के पर्स में रखे 1 लाख रुपये नकद,व सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। घटना की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंद्रकला (45 वर्ष), पत्नी धर्मेंद्र आर्य, मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। उनका मायका फूलपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में है, जहां वह अपने पिता राम धनी के घर रहकर सैदपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार को चंद्रकला अपने पति धर्मेंद्र के साथ पलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, अमरथु शाखा से 1 लाख रुपये निकालकर बाइक से वापस लौट रही थीं। जैसे ही वह खंजहापुर गांव के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी, जिससे चंद्रकला और उनके पति बाइक सहित सड़क पर गिर गए।बदमाशों ने तमंचे से चंद्रकला के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और उनके पर्स में रखे 1 लाख रुपये, गले की सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। चंद्रकला ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर 112 पुलिस के साथ-साथ अम्बारी पुलिस चौकी और फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि अध्यापिका से लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button