डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन

DPIAF organised a grand Bharat Gaurav Iconic Award 2025

नई दिल्ली। (विवेक जैन) हर वर्ष देश व विदेश में अनेकों अवार्ड समारोह का आयोजन करने वाली विश्व की प्रमुख संस्था डीपीआईएएफ द्वारा नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन किया । अवार्ड समारोह में देश को गौरवान्वित करने वाली धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक, प्रशासनिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने आये अतिथियों का अभिनन्दन किया। इसके उपरान्त आये अतिथियों ने भारत मॉं के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर अवार्ड समारोह का शुभारम्भ किया और विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने वाली हस्तियों को भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित इंटरनेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत ने देश में छिपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने और उनको सम्मानित करने के लिए डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना की प्रशंसा की। विपुल जैन ने कहा कि डीपीआईएएफ देश की प्रतिभाओं को खोज कर सम्मानित करने का बेहतरीन कार्य कर रहा है और देश में एक मिसाल कायम कर रहा है जो अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। कहा कि भारत की प्रतिभाओं की तीव्र इच्छाशक्ति व दृढ़ संकल्पशक्ति ही भारत को महान बनाती है। कहा कि डीपीआईएएफ द्वारा प्रदान किया गया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 सिर्फ पुरस्कार ही नहीं अपितु एक उपलब्धि है जो आने वाले समय में देशवासियों को देश के हित में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार रखें और डीपीआईएएफ के कार्यो की जमकर सराहना की। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह में आने वाले सभी लोगों व समारोह को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देश के केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, विभिन्न धर्मो के धर्मगुरू, प्रशासनिक अधिकारी सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button