Azamgarh:सेवानिवृत्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्ति होने पर किया विदाई समारोह का कार्यक्रम
Azamgarh: Farewell ceremony organized on the retirement of the in-charge headmaster
रिपोर्ट: आनन्द गुप्ता
आजमगढ़:अहरौला क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामअचल उपाध्याय जी के सेवानिवृत्ति होने पर मंगलवार को सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया। इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र भेंट कर विदाई किया गया, सेवानिवृत्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह इस विद्यालय पर 2007 से लेकर 2015 तक सहायक अध्यापक व 2016 से लेकर 2025 तक प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने का मौका मिला जिसमें विद्यालय के सहयोगी स्टाफ द्वारा जो सहयोग हमको मिला उसे हम जीवन भर नहीं भूल सकते, विदाई समारोह में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सोमनाथ गुप्ता, आलोक कुमार सिंह महामंत्री शिक्षक संघ ,ग्राम प्रधान जवाहिर गौतम ,मुकेश लाल श्रीवास्तव सहायक अध्यापक ,डॉ अरविंद सिंह एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह नितेश उपाध्याय के साथ साथ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित गाँव व क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।