Azamgarh:बड़े ही धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती

Azamgarh: Bharat Ratna Dr Bhim Rao Ambedkar's birth anniversary was celebrated with great pomp

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जगह जगह लोगो ने उनकी प्रतिमा व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके भारतीय संविधान के प्रति योगदान और कृतित्व को याद किया।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण करने वालो का तांता लगा रहा, जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि ने भी हिस्सा लिया। शाम होते ही गाजे बाजे डीजे की धुन के साथ जलूस की शक्ल में लोग क्षेत्र की सड़कों पर भ्रमण करते नजर आए, जुलूस में महिलाओं,लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अलग अलग रास्तों से लोग नाचते गाते हुए नगर में भ्रमण करने के बाद देर शाम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने अपने घर गए। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मानने वालों में बोड़रा लक्षीरामपुर में अविनाश के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। इसी क्रम में सिकंदरपुर, तेजापुर, लोहरा, भरसानी ,छितौनी, अतरौलिया, गंगापुर, हैदरपुर खास, भोराजपुर, चक दर्शन, चनैता, मीरपुर ,पूरवा अतरौलिया, देहुला ,भवानीपुर, प्रेमापुर, समेत क्षेत्र में कई स्थानों पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई, जहां देर रात तक सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर उनके योगदान की सराहना किया। जयंती पर काफी भीड़ भाड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ,चौकी प्रभारी बुढ़नपुर,उपनिरीक्षक व पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button