आजमगढ़:शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत व्यापारियों में शोक की लहर
Azamgarh: Son of a prominent businessman of the city died in a road accident, wave of mourning among traders
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर पेट्रोल पंप के पास शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र की नीलगाय से टक्कर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिससे व्यवसाईयों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय दिनेश अग्रवाल के पुत्र अनुराग अग्रवाल किसी कार्यवस सोमवार को दिन में लगभग 2:00 बजे बिलरियागंज की तरफ से अपनी बुलेट से वापस आजमगढ़ जा रहे थे। रास्ते में बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से नीलगाय रोड क्रॉस कर रही थी जिससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घायल अनुराग को एंबुलेंस से बिलरियागंज सीएचसी ले गये जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल अनुराग को मडया स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रात में लगभग 9:00 बजे अनुराग की मृत्यु हो गई। मृतक अनुराग दो भाई में छोटे थे बड़ा भाई अंकित अग्रवाल डेंटिस्ट है। अनुराग अग्रवाल के पास मार्बल हाउस तथा पर्दे की दुकान और पद्मालय स्वीट हाउस के नाम से कई प्रतिष्ठान है। इनकी शादी शहर के ही प्रतिष्ठित व्यवसायी गोकुलदास अग्रवाल की बेटी से हुई थी। मृतक के पास दो छोटे बच्चे हैं। इस घटना से पूरे शहर के व्यवसाईयों में शोक की लहर दौड़ पड़ी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।