Azamgarh:तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का हुआ समापन
Azamgarh: Three-day International Ramayana Festival concludes
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ गोमती नगर खनियरा गांव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन ख्याति कथा वाचक आचार्य शांतनु महाराज ने श्री राम परिवार व हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कहा कि समाज में आस्था के प्रति लोगों का विचार बदल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय रामायण महासम्मेलन का आयोजन वर्तमान पीढ़ी और आने वाले पीढ़ियां के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा।उन्होंने कहा कि भगवान राम ही साक्षात धर्म है।इसलिए भगवान राम के जीवन को पढ़कर, समझकर,सुनकर,लिखकर देखकर, पढ़कर के ही व्यक्ति अपने जीवन का विकास कर सकता है।व्यक्ति जब अपनी संस्कृति सभ्यता से अलग-अलग हो जाता है तो उसको दूसरों की संस्कृति प्रभावित करने लगती है।हम अपने प्राचीन सभ्यता के बारे में जाने।दुनिया में कोई ऐसी उन्नत संस्कृति नहीं है जैसी अपने भारत की है।दुनिया में ऐसे भी नायक हैं जिन्हें देखने व सुनने में अच्छा लगता है।दुनिया में एक ऐसा नायक है जिन्हें सुनने व देखने सब कुछ करने में अच्छा लगता है।वह नायक हैं राम जी राम तुम्हारा चित्र ऐसा है जो काव्य बन जाता है।भगवान राम के चरित्र पर अनंत काल तक चर्चा की जा सकती है। जो प्रतिकूलता में अनुकूलता का दर्शन कर दे वह हैं श्री राम।राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कवियित्री डाक्टर मंजरी पांडेय ने रामायण में कैकई के चरित्र का त्याग का स्वरूप बताया।पुत्र व स्वामी का मुंह छोड़ रघुकुल रीत निभाने के लिए कैकेई ने राम को 14 वर्ष वनवास भेजा था।आईआईटी बीएचयू के हेड रहे अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा मनुष्य का उच्च कोटि का कर्म ही राम के पद चिन्हों का स्वरूप है।निशांत मालवीय ने शिव तांडव स्त्रोत सुनाया।संचालन डाक्टर अर्पणा सिंह ने किया ।इस अवसर पर प्रोफेसर राधेश्याम प्रधान नेपाल, प्रमोद कुमार मिश्रा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण विद्वत न्यास परिषद,शरद कुमार सिंह वानर सेना प्रदेश अध्यक्ष,सप्तागिरीश रामभटला शंकर आई अस्पताल बनारस प्रमुख,अमित सिंह कमांडेंट सीआरपीएफ, एएसपी ग्रामीण चिराग जैन,डा० कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना,अनुराग सिंह उर्फ सोनू, के एल सिंह विभाग प्रचारक विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत, हरिनारायण सिंह बिसेन सेवा भारती काशी प्रांत मंत्री,दुर्गेश सिंह वरिष्ठ लेखाधिकारी यूपी बेसिक,कुसुम सिंह,उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह, बृजेश सिंह,मुकेश सिंह,अभिनव सिंह, अभिजीत सिंह,नरेंद्र तिवारी,उपेन्द्र यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।