Azamgarh :श्रद्धा भाव व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संविधान निर्माता की जयंती
श्रद्धा भाव व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संविधान निर्माता की जयंती
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज पूरे देश में हर्षोल्लास व श्रद्धा भाव से संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई व बाबा साहेब के बताए गए तीन सूत्रों शिक्षित बनो संगठित बनो संघर्ष करो के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया l इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका विद्यालय कंजरा मोड पर पूरे श्रद्धा भाव वह हर्षोल्लास के साथ भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबावडेकर जी की जयंती मनाई गई उनके सूत्र शिक्षित बनो संगठित बनो संघर्ष करो पर चलने का शपथ लिया गया l सर्वप्रथम अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके बताएं पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया l
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य रागिनी देवी उप प्रधानाचार्य अजय तिवारी प्रिंस यादव सुमित यादव शिल्पा विश्वकर्मा पूजा यादव रिंकू चौहान मीना देवी अंजली यादव शालू प्रीति सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l