Azamgarh :हाथी घोड़े डीजे के साथ निकाली गई भव्य झांकी मनाई गई जयंती
हाथी घोड़े डीजे के साथ निकाली गई भव्य झांकी मनाई गई जयंती
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
पूरे देश के साथ ही आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे सगड़ी क्षेत्र में मनाई गई व जगह-जगह जुलूस के साथ सुंदर आकर्षक झांकी निकाली गई l इसी क्रम में कंजरा दिलशादपुर मोड पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास कंजरा दिलशादपुर भटौली इब्राहिमपुर सो कहना व मेघई गांव से लोगों ने अपने-अपने झांकी बनाकर पिंजरा मोड बाजार स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचे जिसमें हाथी घोड़े डीजे के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाई हुई झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही l आगे आगे हाथी घोड़े डीजे पर बजता अंबेडकर गीत और उसे जीत पर झूमते गाते स्त्री पुरुष व बच्चे चल रहे थे जो की मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे l सभी गांव से जुलूस कंजरा मोड बाजार पर आकर अंबेडकर मूर्ति के पास एक सभा में बदल गया जहां सभी लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया l
इस अवसर पर सुभाष प्रधान सुरेंद्र कुमार पूर्व प्रधान महेश राम रमाकांत चौहान दयाराम पूर्व प्रधान राम दरस कुमार झिन्नू राम सहित सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष व बच्चे शामिल रहे l इस अवसर पर इमलिया पुलिस चौकी इंचार्ज राम रतन पटेल अपने हमराहियों के साथ मुस्तादी से सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे l