आजमगढ़:बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को दी दिशा
Azamgarh: Babasaheb Ambedkar gave direction to the country
अहरौला/आजमगढ़। सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के भैसासुर, भैरोपुरदरगा सहित अतरौलिया विधानसभा में आधा दर्जन गांवों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के आयोजित समारोह में सहभागिता की।इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक महान विचारक, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता थे. उन्होंने सामाजिक समानता, शिक्षा और मानवाधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया. अंबेडकर जयंती पर उनका योगदान याद करते हुए हमें उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए.
कहा कि सुभासपा प्रमुख कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं एक देश एक शिक्षा लागू होगा तभी बाबा साहब अंबेडकर जी का सपना पूरा होगा सुभासपा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने का वीणा उठा रहे हैं हम बाबासाहेब के बीचारों को आत्मसात करने वाले लोग हैं।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बाबा साहेब के विचारों और उनके संविधानिक मूल्यों को लेकर सदैव प्रतिबद्ध है। बाबा साहब का जन्मदिन हम सबके लिए संकल्प लेने का दिन है कि उनकी संकल्पना के अनुरूप हम भारत का निर्माण करें। समाज में जो पीछे रह गया है, उसे साथ लेकर प्रतिबद्धता के साथ काम करें।
राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय,हरिबदन प्रजापति, कुलदीप राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय