बिहार के युटुब टीचर ऑनलाइन क्लासेज के दौरान युवती से हुई दोस्ती,शिक्षक ने जबलपुर में आकर युवती के साथ किया बलात्कार, जांच में जुटी पुलिस 

Bihar's YouTube teacher befriended a girl during online classes, the teacher came to Jabalpur and raped the girl, police engaged in investigation

जबलपुर में रहने वाली एक युवती ने बिहार के एक ऑनलाइन क्लासेस चलने वाले युटुब टीचर के ऊपर बलात्कार का संगीन आरोप लगाया है। सबसे खास बात यह है कि ऑनलाइन क्लासेज के दौरान हुई हल्की सी पहचान के बाद आरोपी शिक्षक का जबलपुर आना और युवती के साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देना अभी भी पुलिस के लिए जांच का विषय है प्रथम दृष्टया युवती की शिकायत और साक्ष्य के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ जबलपुर के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती द्वारा मैथ्स की क्लासेस के लिए ऑनलाइन क्लासेस सर्च कर विकास सर की क्लासेस जॉइन की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी और उसने यूट्यूब में जब विकास सर के वीडियो देखें तो वह उनके पढ़ने के तरीके से काफी प्रभावित हुई और उसने विकास सर की कोचिंग ज्वाइन कर ली। वह लगातार 2 सालों से विकास सर से ऑनलाइन मैथ्स की क्लासेस ले रही थी।एक दिन अचानक विकास सर ने जबलपुर आने की इच्छा जाहिर की और युवती भी अपने मां-बाप से बिना बताए चोरी छुपे विकास सर से मिलने होटल चली गई। युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि होटल में विकास सर में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा दिया।लेकिन बाद में वह मुकर गया और युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए खामोश रहने की हिदायत देने लगा । बहस जबलपुर पुलिस ने आरोपी यूट्यूब पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने जबलपुर पुलिस बिहार जा सकती है।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button