आजमगढ़:राष्ट्रीय संघ सेवक का 100 वर्ष पूरे होने पर पथ सचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Azamgarh: Path Sachalan program was organized on completion of 100 years of Rashtriya Sangh Sevak
आजमगढ़।जहानागंज खण्ड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकला पथ संचलन।सोमवार की सुबह जहानागंज बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जहानागंज खंड इकाई द्वारा नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव के अंतर्गत पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।संचलन कि शुरुआत तुलसीपुर दीनदयाल शिक्षण संस्थान सेहोते हुए जहानागंज बाजार में प्रवेश किया जिसके पश्चात मिश्रा मार्केट,सैयद मोड़, मवेशी होते हुए दीनदयाल शिक्षण संस्थान पर आकर संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाह तेजप्रताप जी ने कहा कि आरएसएस कि स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ के स्वयंसेवक पंच परिवर्तन का संकल्प लेकर समाज के बीच जायेंगे और सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव जागरण एवं नागरिक कर्तव्यों के भाव का जागरण करेंगे।मंच पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे हरेंद्र सिंह जी एवं खण्ड संघचालक विश्वनाथ गुप्ता जी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला प्रचारक आशुतोष जी, गौरव रघुवंशी, रोहित जी, राजन गुप्ता, आकाशदीप दुबे, डॉ राम जी सिंह,वेदप्रकाश दुबे, देवेंद्र सिंह,आनंद गुप्ता, कुंवर गजेंद्र सिंह, राकेश सिंह,हनुमान चौहान,गोपाल राय, मुनीब गुप्ता,रविन्द्र राय मल्लू, चंद्रभान यादव, सुभाष सिंह, अखिलेश मोदनवाल, आशुतोष जायसवाल, इष्टदेव सिंह, अजय सिंह, विशाल, किशन, प्रतीक, दीपक राय, पप्पू चौहान,सूर्यप्रकाश, अरविन्द, शिवराम राय, पंकज पाण्डेय, परमानन्द समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।