महराजगंज:भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां ने की संयुक्त पेट्रोलिंग
संवाददाता / तैयब अली चिश्ती
महराजगंज: जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पथलहवा पिलर संख्या 497/1से लेकर 3 तक बॉर्डर पर सोमवार को यूपी पुलिस व एसएसबी के संयुक्त जवानों द्वारा जॉइंट फूट पेट्रोलिंग किया गया। बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था व बॉर्डर सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पथलहवा अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 497/1से लेकर 498/3 तक जॉइंट फूट पेट्रोलिंग किया गया। एसएसबी जी समवाय पथलहवा प्रभारी निरीक्षक राज कुमार गौड़ ने बताया कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां बराबर गस्त करती रहती हैं नेपाल की सीमा खुली होने की वजह से सीमा क्षेत्र में अराजक तत्व अवैध गतिविधियों में लिफ्त हैं तथा मानव तस्करी मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जॉइंट फूट पेट्रोलिंग किया गया। भारत नेपाल सीमा में प्रवेश करने पर बाइक की तलाशी भी लिया गया। अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए समय-समय पर पेट्रोलिंग होता रहता है जिससे लोगों में सुरक्षा की अनुभूति होती है। इसी क्रम में बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल प्रखर कुशवाहा, एसएसबी जी समवाय पथलहवा प्रभारी निरीक्षक राज कुमार गौड़, सहायक उप निरीक्षक कोज ताचो, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार,आरक्षी मोहम्मद शाकिर, आरक्षी गणेश रघुनाथ, सहित आदि जवान मौजूद रहे।