आजमगढ़:अंबेडकर पार्क में लग रहे शिलापट्ट को लेकर भाजपाइयों ने किया विरोध
Azamgarh: BJP members protested against the plaque being installed in Ambedkar Park
आजमगढ़ । कलेक्ट्रेट के सामने बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर रविवार की देर शाम को टॉर्च की रोशनी में शिलापट्ट लगाने को लेकर भाजपाइयों ने हंगामा किया हगामा। 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब की जयंती है। इसी की तैयारी को लेकर भाजपाई एक दिन पूर्व रविवार को साफ सफाई में जुटे थे। तभी देर शाम को कुछ लोग एक शिलापट्ट को लेकर पहुंच गए। शिलापट्ट पर नीचे प्रबुद्ध सेवा समिति आजमगढ़ लिखा था। वहीं ऊपरी हिस्से में डॉ. अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट के सामने के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास सांसद आजमगढ़ के कर कमलों से 14 अप्रैल दिन सोमवार को बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के जयंती के अवसर पर संपन्न हुआ। लिखा हुआ था। अंधेरे में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल के पास सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के शिलापट्ट को लगाने को देखकर भाजपाई बौखला गए। बीजेपी उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा, मृगांक सिंहा, विनय गुप्ता, अवनीश समेत अन्य भाजपाई लामबंद हो गए। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हरिबंश मिश्रा ने कहा कि यहां पर साफ सफाई के बाद भाजपा के लोग दीप प्रज्जवलन की तैयारी में जुटे हुए थे। तभी शिलापट्ट लेकर कुछ लोग आ गए। रात के अंधेरे में चुपके से टॉर्च की रोशनी में शिलापट्ट लगाने का प्रयास करने लगे।विरोध कर रहे लोगों ने कहा धर्मेन्द्र यादव आजमगढ़ के सभी लोगों के सांसद हैं। अगर वह कुछ काम करा कर शिलापट्ट लगवाते तो हम खुद उनका स्वागत करते लेकिन रात के अंधेरे में इस प्रकार से जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल पर शिलापट्ट लगवाना सही नहीं है। मौके पर कोतवाली पुलिस समझाने बुझाने में लगी थी। वहीं शिलापट्ट लेकर पहुंचे लोगों का विरोध देखकर वापस लौट गए। इस तरह के शिलापट्ट को लेकर क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।