Azamgarh :दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक साहब दूबे पुत्र स्व0 बाबूराम दूबे ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना जहानागंज तहसील सदर जनपद आजमगढ ने तहरीर दिया की प्रार्थी अपनी पुत्री की शादी रावेश पाठक पुत्र श्री दयाशंकर पाठक निवासी ग्राम देवनाथपुर पोष्ट कुबाखाश थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ दिनाँक 23.04.2024 को समस्त स्त्रीधन व अपने दामाद रावेश पाठक को काफी उपहार देकर किया था । कुछ दिनो बाद पुत्री के पति रावेश पाठक , ससुर दयाशंकर व सास जयदेवी पाठक जेठ पंकज पाठक , जेठानी साँची पाठक और देवर अंश पाठक आदि ने दहेज मे पल्सर गाडी तथा 500000.00( पाँच लाख रुपये मात्र ) की माँग करने लगे तथा प्रार्थी की बच्ची को गर्भपात की दवा खिलाकर जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया इन्ही सब प्रतिशोध को लेकर प्रार्थी की बच्ची मोना को गत 11.04.2025 को रात को फसी देकर मार डालने के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 31/2025 धारा 85/80(2)/89 बीएनएस व 3/4 DP Act वादी मुकदमा साहब दूबे पुत्र स्व0 बाबूराम दूबे ग्राम – मोहिउद्दीनपुर थाना – जहानागंज तहसील – सदर जनपद – आजमगढ बनाम 1. पति रावेश पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक 2.ससुर – दयाशंकर पुत्र अज्ञात 3.सास जयदेवी पाठक पत्नी दयाशंकर 4.जेठ पंकज पाठक पुत्र दयाशंकर .5.जेठानी सांची पाठक पत्नी अज्ञात ,6. देवर अंश पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवसीगण ग्राम देवनाथपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना क्षेत्राधिकारी महोदय लालगंज के द्वारा सम्पादित की जा रही है।
आज रविवार को उ0नि0 आकाश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रावेश पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवसी ग्राम देवनाथपुर पटखौली थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ उम्र 27 वर्ष जीयापुर मोड़ के पास से समय करीब 14.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।