श्री हनुमान जी जन्मोत्सव पर भक्तिमय रहा दिन,हनुमान जी जन्मोत्सव पर जगह जगह पर मंदिरों पर भक्तों का ताता लगा रहा वही कई मंदिरों भंडारे का आयोजन किया गया था
वहीं लालबाग मिलचाल सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी की पूजा आराधना की गई
वहीं लालबाग मिलचाल के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रात्रि 9 बजे से सुन्दर काण्ड का आयोजन रखा गया जिसमे भाजपा युवा नेता गजेंद्र भाई पाटील ने भी हनुमान जी के दर्शन कर एक सुंदर भजन *राम नाम के हीरे मोती में बिखराऊ गली गली* के साथ बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिससे जागृति भजन मंडली और वहा पर बैठे सभी श्रधालुओ को भजन सुन कर बहुत खुशी हुई सभी आनंदमय हो उठे भजन संध्या समाप्ति के बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें मंदिर समिति से पंकज पवार,किसन वर्मा,कपिल वाडेकर,राहुल,गोपाल भाऊ,मोरे काका,मंदिर पुजारी वीरेन्द्र चंदन ,सुनील भीसे, विठ्ठल खोसे आदि उपस्थित थे