आजमगढ़:दो स्थानों पर चोरों ने 15 लाख का माल पार किया, पुलिस मुआयना कर बैरंग वापस लौटी,नहीं थम रही है चोरी की वारदातें ,पुलिस बनी लाचार

Azamgarh: Thieves stole goods worth 15 lakhs at two places, police returned empty handed after inspection, incidents of theft are not stopping, police is helpless

रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र में दो गांव में दो घरों से 15 लख रुपए से अधिक का माल पार किया। लोगों को घटना की जानकारी सुबह हुई ।पीड़ित ने सूचना पुलिस को दे दिया। पुलिस मौके का मुआयना कर वापस लौट गई ।रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी हरेंद्र के घर शुक्रवार की रात को सभी लोग भोजन करने के बाद सो गए ।रात में चोर छत के सहारे घर में घुसे कमरे में दाखिल हुए।अलमारी और बक्सा का ताला तोड़ दिया इसके बाद जेवर लेकर फरार हो गए। शनिवार को सुबह परिवार की महिलाएं उठी तो घटना की जानकारी हुई। भीतर सामान बिखरा देखकर लोगों को होश उड़ गए।पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दी है ।मौके पर पुलिस मुआयना कर वापस लौट गई ।पीडित के अनुसार चोरों के हाथ लगभग 8 लख रुपए की आभूषण लगे। उधर क्षेत्र के सेठवल के गिरीश राय का मकान का ताला बंद कर कही गए थे ।शुक्रवार की रात ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। बंद कमरों का ताला तोड़कर सोने की अंगूठी हार , अन्य आभूषण दो हजार नगदी समेत लगभग 7 लाख का माल समेट कर फरार हो गए पीड़ित ने शनिवार के घर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा देख जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची ।थाना क्षेत्र में आये दिन चोरों की घटनाएं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं पुलिस किसी भी घटना का राज पास करने में नाकाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button