भिवंडी एसटी स्टैंड की खराब हालात को लेकर (बीयुटी) पदाधिकारियों ने प्रभारी को दिया ज्ञापन
(BUT) officials gave a memorandum to the in-charge regarding the bad condition of Bhiwandi ST stand
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी एसटी स्टैंड की खराब हालात एवं गंदगी तथा यात्रियों के मूल भूत सुविधा को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे के निर्देश पर भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख साईंनाथ तारे के नेतृत्व में जिला प्रमुख मनोज गगे के मार्ग दर्शन में शुक्रवार के दिन भिवंडी एसटी स्टैंड प्रबंधक इरफान पटेल को एक निवेदन देकर यात्रियो़ को होरही असुविधा से अवगत कराया। और जल्द से जल्द यात्रियों को होरही असुविधा को दूर करने की चेतावनी दी।
भिवंडी एसटी स्टैंड से मुंबई, कल्याण, नवी मुंबई, ठाणे,पालघर,बोरीबली, जैसे उप नगरों के अलावां नादेड़,अहमद नगर नासिक,परभणी,अकोला, शिर्डी, आदि नगगरो के लिए हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। एसे में अन्य उपनगरों से आने वाली बस सेवा के यात्रियों को भिवंडी एसटी स्टैंड तकलीफों का सामना करना पड़ता है। भिवंडी एसटी स्टैंड पर साफ सफाई प्रांगण में जगह जगह जल जमाव पानी, सौचालय की सफाई, बसों की साफ सफाई तथा समय समय पर यात्रियों के लिए बसों की सुविधा आदि समस्याओं को लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के कार्य कर्ताओं व पदाधिकारियों ने एसटी महामंडल भिवंडी प्रभारी इरफान पटेल को ज्ञापन सौपकर सभी समस्याओं को जल्द पूरा करने की चेतावनी दी। और इस करों इसारों में आंदोलन की भी धमकी देते हुए कहा कि यदि लापरवाही हुई तो परिणाम ठीक नहीं होंगे। इस अवसर पर महिला जिला संगठिका वैशाली मिस्त्री, जिला सचिव राजेन्द्र पुण्यार्थी,सचिव नितेश दाडेकर,समन्वय रमेश नाईक, विनायक पिंपले, सुभाष चालके,ललित राऊत, मयूर कदम, शांताराम जाधव, विजय गायकवाड, विजय कुम्हार, आमोल आहिरे आदि लोंगों शामिल थे।