ऑपरेशन कब्जामुक्ति के तहत डीएम पहुंची रुद्रपुर के ग्राम बारडीहा,  डीएम ने इस पहल के लिए ग्रामीणों को किया सम्मानित

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया

ऑपरेशन कब्जामुक्ति के तहत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल आज रुद्रपुर तहसील की ग्राम पंचायत बारडीहा पहुंचीं, जहाँ उनकी पहल पर ग्रामीणों ने अपना अतिक्रमण हटाया व मार्ग के लिए स्वेच्छा से अपनी भूमि भी दान की, जिससे एक दर्जन से अधिक परिवारों को पहली बार मार्ग मिला और 40 साल पुराने विवाद का समाधान हुआ। जिलाधिकारी ने इसमें सहयोग करने वाले समस्त ग्रामीणों को सम्मानित किया। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने अद्भुत मिसाल पेश की। व्यक्तिगत हित के ऊपर सामूहिक हित को वरीयता दी है। इस कार्यवाही से गांव के लोगों के लिए सामूहिक उपयोग का मार्ग प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि ऑपरेशन कब्जामुक्ति अभियान को जन सहभागिता के माध्यम से बड़ी सफलता मिली है। अब तक जिले के 501 ग्रामों में 885 से अधिक गाटों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। सलेमपुर तहसील में 138 ग्रामों के 180 गाटे, रुद्रपुर तहसील में 111 ग्रामों के 174 गाटे, देवरिया सदर तहसील में 93 ग्रामों के 201 गाटे, बरहज तहसील में 82 ग्रामों के 190 गाटे तथा भाटपाररानी तहसील में 77 ग्रामों के 140 गाटे कब्जा मुक्त कराए जा चुके हैं।

समूचा अभियान पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा और लोगों का अपार समर्थन मिला। कहीं भी बल प्रयोग की स्थिति नहीं आई और लोगों ने स्वप्रेरणा से अपने कब्जे हटाए अभियान के तहत कई ऐसे मार्गों से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया जो लोगों के स्मृति से ही लुप्त हो चुके थे। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने ग्राम प्रधानों, जनपदवासियों व राजस्व कर्मियों को बधाई दी। इस अवसर पर एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल, तहसीलदार चंद्रशेखर सहित विभिन्न अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button