हनुमत जन्मोत्सव पर लोक मंगल के लिए पालिका अध्यक्ष ने किया पूजन हवन।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। नगर पालिका क्षेत्र के पचौहा स्थित हनुमान मंदिर मैं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने विधिवत वैदिक मत्रों के बीच पूजन अर्चन हवन का कार्य लोक मंगल की कामना से किया । हनुमत जन्मोत्सव के अवसर पर उपस्थित जनमानस को नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है यहां की मान्यता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म मां अंजना के गर्भ से हुआ था वही दक्षिण भारत में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हनुमत जन्मोत्सव मनाया जाता है इसके पीछे या मानता है कि इस दिन हनुमान जी को माता सीता ने अमर होने का वरदान दिया था उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पूज्य गोस्वामी जी ने कहा है कि आशीष दिन राम प्रिय जाना होउ तात बल सील निधाना, अजर अमर गुण निधि सुत होउ, कर ही बहुत रघुनायक छोहू। और हनुमान चालीसा में, अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता अस वर दिन जानकी माता, राम रसायन तुम्हरे पासा सदा रहो रघुपति के दासा।
ऐसे राम प्रिय हनुमान से प्रार्थना करती हूं कि हमारे नगर क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण भारतवासियों पर हनुमान जी की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे।
साथ ही , नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी क्रम में नगर में सरयू तट पर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर पर भी उत्सव मनाया गया
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया नगर प्राचीन हनुमान मंदिर दक्षिणी मुखी कुटी घाट पर भी सुंदरकांड पाठ किया गया। हनुमानगढ़ी, नीलकंठ मंदिर सहित ग्रामीण एवं नगर के विभिन्न स्थानों पर हर्ष उल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
इस दौरान समाजसेवी अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता श्याम सुंदर जायसवाल, रतन वर्मा, अनमोल मिश्र, मनोज गुप्त शंभू दयाल भारती जोखन प्रसाद श्रवण कुमार महेश यादव एवं पचौहा मंदिर के पुजारी , विद्यासागर मिश्र, ओम प्रकाश चौरसिया, मनोज सिंह, अन्य श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वित्त किया गया ।