भारी मात्रा में ज्ञानसरोवर के मछलियों की मौत सूचना पर पुलिस पुलिस टीम करती रही मौके का मुआवना
भदोही। ज्ञानपुर नगर के हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण स्थित ज्ञानसरोवर तालाब में शनिवार को कई कुंतल मछलियों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही वहां पर लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा।
ज्ञानसरोवर के आस-पास सुबह टहलने के लिए पहुंचे लोगों की निगाह जब तालाब पर पड़ी तो देखा कि तालाब के उपरी सतह पर भारी मात्रा में मछलियां उतराई है। उन मछलियों की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होते ही उसे देखने के लिए वहां पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी सूचना थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ज्ञानपुर पुलिस चौकी प्रभारी मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस तालाब का मौका मुआयना करने में जुटी रही। इसी बीच आस-पास के कुछ लोग तालाब से उन मरी मछलियां को लेकर अपने घरों की ओर जाते हुए दिखाई दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है जब तालाब में इतनी भारी मात्रा में मछलियों की मौत हुई है। इसी तरह से आज से दो तीन साल पहले भी इस तालाब में मछलियों की मौत हुई थी। उस समय तो लगभग दो तीन ट्रैक्टर मछलियों को जमीन खोद कर गाड़ दिया गया था। लेकिन इस बार लोग मछली को खाने के लिए अपने अपने घर ले गए। मछलियों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल इसका पता नहीं चल सका।