दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत जबकि दूसरा घायल मृतक पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के लगते थे भतीजे
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर सहसेपुर गांव में शनिवार को दो बाइकों के टक्कर में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रंगनाथ मिश्र के 48 वर्षीय भतीजे किरण कुमार मिश्र उर्फ लल्लू की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पूर्व मंत्री के भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सहसेपुर निवासी एवं पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के भतीजे किरण कुमार मिश्र उर्फ लल्लू बाइक से औराई सामान खरीदने के लिए गए थे। सामान लेने के बाद वह घर वापस जा रहे थे। अपने गांव के पास वें पहुंच गए थे कि तभी एक खच्चर आ गया। क्षेत्र के बाड़ी बभनौटी गांव निवासी बाइक सवार दीपक यादव (25 वर्ष) उस खच्चर को बचाने के चक्कर में लल्लू की बाइक से भीड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में दोनों को ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने लल्लू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का तो रो-रोकर बुरा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र व औराई ब्लॉक प्रमुख विकास मिश्र मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक के दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा राजू मिश्र औराई ब्लॉक प्रमुख के साथ रहता है। छोटे बेटे विशाल मिश्र की शादी होने वाली थी। लल्लू इस समय नए मकान का निर्माण करवाएं थे। जो गृह प्रवेश की तैयारी में जुटे हुए थे। वें तहसील पर चाय-पान की दुकान चलाते थे। जबकि घायल दीपक एक एजेंसी में काम करता है।