घर में घुसकर जेवरात चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर हुआ सफल अनावरण
औराई थाना की पुलिस ने न सिर्फ चोर को गिरफतार किया बल्कि चोरी के तीन लाख रुपए का जेवरात भी बरामद कर लिया
भदोही। घर में घुसकर जेवरात चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर ही औराई थाना की पुलिस टीम ने न सिर्फ सफल अनावरण किया बल्कि शातिर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
कृष्णा बरनवाल निवासी जेठूपुर द्वारा 11 अप्रैल को सूचना दी गई थी कि विगत रात्रि में आरोपी द्वारा उनके घर के छत के रास्ते घर में घुसकर आलमारी में रखे विभिन्न पीली व सफेद धातु जेवरात चोरी कर लिया। सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर धारा-305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास सहित विवेचनात्मक
कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पंजीकृत अभियोग के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देश के क्रम में आज एएसपी शुभम अग्रवाव के पर्यवेक्षण व सीओ औराई के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर जेवरात चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर शनि सेठ पुत्र घनश्याम सेठ निवासी जेठूपुर थाना औराई जनपद भदोही को ग्राम भवानीपुर जाने वाले मार्ग के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी के विभिन्न जेवरात दो मांगटीका पीली धातु चैन लगा हुआ, एक छोटा मंगलसूत्र पीली धातु, एक नथिया पीली धातु, एक चैन लॉकेट व एक ओम लिखा हुआ लॉकेट पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक जोड़ी पैजनी सफेद धातु, एक जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक बच्चे का माला सफेद धातु चंद्रमा व एक जोड़ी पायल सफेद धातु कुल कीमती करीब 3 लाख रुपए बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा धारा-317(2)5 बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए
अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।