टेम्पो एवं मोटर साइकिल की टक्कर में मोटर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल। अस्पताल लेजाते मौत

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ। मोहमदाबादगोहना कोतवाली के जासो पूर गाव के पास वृहस्पतिवार की देर शाम 7.40 बजे को घोसी कोतवाली के नदवासराय बाजार निवासी एक युवक की मोटर साइकिल की टेम्पो से टक्कर होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।

मृतक की लाश घर पहुँचते ही परिवार में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार नदवासराय निवासी राकेश 28 पुत्र रामजीत राम किसी कार्य से मोटर साइकिल से मोहमदाबाद गया था। देर शाम को जब वह जासोपुर पेट्रोल पंप के आगे पहुँचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे टेम्पो से टक्कर हो गयी। फलस्वरूप राकेश 28 गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। मृतक दैनिक मजदूर था।

Related Articles

Back to top button