जबलपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़: 4 किलो 738 ग्राम मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपी गिरफ़्तार, वाहन भी जब्त क्राइम ब्रांच और पनागर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

Ganja smuggling racket busted: Three accused arrested with 4 kg 738 grams of drugs, vehicle also seized Success achieved in joint operation of Crime Branch and Panagar Police

जबलपुर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच और पनागर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम ने एक कार से 4 किलो 738 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 95 हज़ार रुपये आंकी गई है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी ज़ब्त कर लिया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर जिले में चल रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। अभियान की निगरानी शहर जोन-1 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल के मार्गदर्शन में की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 11 अप्रैल की रात की है, जब क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की टीम रत्ना धाम, निरंदपुर के समीप गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को निरंदपुर की ओर से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार तेज़ी से आती दिखाई दी। संदेह होने पर जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो वह बाघोंड़ा की ओर तेज़ी से भागने लगी। तत्परता दिखाते हुए टीम ने घेराबंदी कर कार को ट्राइडेंट वेयरहाउस के सामने गंगाजली मेन रोड बाघोड़ा में रोक लिया।

कार की तलाशी लेने पर डिक्की में रखी सफेद बोरी में भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला। कार में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम ग्वारीघाट, रामपुर और बड़ी ओमती थाना क्षेत्रों के निवासी बताए। बरामद मादक पदार्थ की तौल करने पर उसका वज़न 4 किलो 738 ग्राम निकला, जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 95 हज़ार रुपये आंकी गई है।

आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर कार सहित गांजा ज़ब्त कर लिया गया है।

टीम की भूमिका रही सराहनीय
इस कार्रवाई में अपराध शाखा के सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक और महिला आरक्षक सहित थाना पनागर के उप निरीक्षक एवं स्टाफ ने सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए संयुक्त रूप से आरोपियों को धर दबोचने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी ने बताया
इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि जबलपुर पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से अभियान चला रही है और शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button