IPL सट्टा कनेक्शन – गोहलपुर में महाराष्ट्र से नागपुर का सटोरिया गिरफ्तार
IPL Satta connection – Satoriya from Maharashtra to Nagpur arrested in Gohalpur
जबलपुर:आईपीएल मैचों पर सट्टेबाज़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने झांसी निवासी एक सटोरिए को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
वॉयस ओवर:
आईपीएल सट्टेबाजी पर लगाम कसने के निर्देश पर गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिए को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
नागपुर निवासी आरोपी पंकज धुर्वे, रेयान स्कूल के पास पुल पर बैठकर मोबाइल और लैपटॉप के ज़रिए एलटी-777 एप पर आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच में हार-जीत का सट्टा खिलवा रहा था।
मौके से आरोपी के पास से एक एसर लैपटॉप और सैमसंग मोबाइल जब्त किया गया। एप पर कई यूज़र आईडी से दांव लगाए जा रहे थे। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अंबुज पांडे, प्रधान आरक्षक राजा भैया, आरक्षक अंकुर, अमित, हरेंद्र और महिला आरक्षक पूनम कुशवाहा की अहम भूमिका रही।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट