सभासद की पहल पर लगाया जा रहा है विद्युत तार 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

 

भदोही। भदोही के पायल टाकीज पर स्थित एम ए समद स्कूल के पास से मुनीर चक्की तक सभासद गुलाम हुसैन संजरी और अलाउद्दीन खां अलाउ की पहल पर नया विद्युत तार लगाया जा रहा है। कुछ दिनों से जमुन्द गोरियाना में वोल्टेज हाई लो होने से घर का इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो रहा था, तो मोहल्ले वासियों ने इसकी जानकारी वार्ड के सभासद को दी। वार्ड के सभासद गुलाम संजरी और अलाउद्दीन खां विद्युत विभाग को दी कुछ दिन पहले जेई इसका निरक्षण करने आये थे उसी वक़्त हाइ लो बोल्टेज हो रहा था। विधुत विभाग ने मोहर्रम को देखते हुए दो दिन के अंदर ही काम लगा दिया था। आज मोहल्ले वासी चैन की नींद सोएंगे। जमुन्द और गोरियाना में लगभग दो सौ परिवार रहते है उन लोगो को इस गर्मी में बहुत परेशानी होती थी, आज विधुत तार बदलने से मोहल्ले वासी विद्युत विभाग और सभासद गुलाम हुसैन संजरी और अलाउद्दीन खां का प्रशंसा कर रहे है।

Related Articles

Back to top button