अधारताल एग्रीकल्चर कॉलेज के खेतों में कचरा जलाने के दौरान भड़की आग दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

A fire broke out during burning of garbage in the fields of Adhartal Agriculture College, the fire department brought the fire under control.

जबलपुर:आज शनिवार को लगभग 1:00 खेतों में कचरा जलाने के दौरान आग भड़क गई आग ऐसी भड़की के देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, घटना आधारताल क्षेत्र स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज की है, जहां खेतों में कुछ लोगों के द्वारा कचरा जलाया जा जया था इस दौरान आग भड़क गई और विकराल रूप आग ने ले लिया, ट्रैक्टर में पानी आग बुझाने के लिए लाया जा रहा था इस दौरान ट्राली पलट गई जिसमें बैठे कुछ मजदूरों को भी छोटे आई है जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है, इसके बाद तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई जहां मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़े प्रयत्न कर आग पर काबू पाया

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button