Azamgarh :चोरी के समान व अवैध असलहा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के समान व अवैध असलहा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी कान्हा मिश्रा पुत्र रामदुलार मिश्रा, ग्राम महेशपुर, कोतवाली महराजगंज ,जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दि0 31- 01//08/2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने आवेदक के टेलर गाडी में से बैटरी खोलकर चुराकर लेकर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। जिसकी विवेचना उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है तथा दिनांक 22.01.25 को वादी श्री अंकित शुक्ला पुत्र शिवमोहन शुक्ला निवासी खानपुर शुक्ल थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा आवेदक की मोटर जो प्रकाश कम्पनी का 2 HP जिसका माडल न0 PMS/80/2/E2P व आवेदक के खेत मे से 1 बंडल तार 100 मी0 व 10 किलो0 पाइप चुरा लिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 अकीक अहमद द्वारा सम्पादित की जा रही है तथा दिनांक 12.04.25 को तलाशी में अभियुक्त शरीफ खान उर्फ मुस्तकीम पुत्र नन्हू निवासी ग्राम अन्जान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ के कब्जे से एक अदद कट्टा देशी 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर के बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृति किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अवधेश यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
आज शनिवार को उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शरीफ खान उर्फ मुस्तकीम पुत्र नन्हू निवासी ग्राम अन्जान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष को ग्राम शुक्लाने से समय करीब 00.49 वजे पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद कट्टा देशी 315 वोर ,एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर , 2000/ रुपया व एक अदद बैट्री बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।