Azamgarh :फ्रॉड हुआ पैसा वापस पाकर खिला चेहरा
फ्रॉड हुआ पैसा वापस पाकर खिला चेहरा
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदिका वन्दना सिंह पुत्री श्याम नरायन सिंह निवासी सलेमपुर, थाना कोतवाली ,जनपद आजमगढ़ के साथ 38,500/- रूपये का साइबर फ्राड हुआ था । जिसके सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा NCRP पोर्टल पर Complain No. 331092xxxxxxx पंजीकृत किया गया था। जिसके आधार पर आवेदिका का 38,500 रूपये होल्ड कराया गया। उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये कम्प्यूटर आपरेटर सनत सिंह व म0आ0 उमा वर्मा के द्वारा होल्ड हुए पैसे पर मा0 न्यायालय से आदेश कराकर आवेदिका के पैसे को वापस कराया गया ।
वापस कराया गया धनराशि- 35000/-रुपये (पैतीस हजार रुपये)