सराय भादी, खरिहानी में आयोजित किसान चौपाल किसान चौपाल में मैगसे से सम्मानित डॉ. संदीप पांडेय हुए शामिल
संदीप पांडेय के दौरे के दूसरे दिन किसानों-मज़दूरों को किया गया एकजुट
रिपोर्ट: रोशन लाल
आज़मगढ़:सोशलिस्ट किसान सभा ने मेहनगर के सराय भादी में किसानों, मज़दूरों, युवाओं और महिलाओं की बैठक करते हुए आगामी महीने में मेहनगर इकाई का सम्मेलन करने का निर्णय लिया है।मैगसेसे पुरस्कार सम्मानित डॉ. संदीप पांडेय ने कहा कि किसानों मज़दूरों की एकजुटता ही उन्हें उनकी समस्याओं से निजात दिलाएगी। मनरेगा मज़दूरों की समस्या पर बात करते हुए कहा कि गांव के विकास का कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जाए जिससे ग्रामीणों को रोज़गार मिलेगा। आवारा पशुओं की समस्या पर उन्होंने कहा कि इस समस्या के हल के लिए गौशाला के निर्माण का दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सराय भादी जैसे सुदूर गांव के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में देश भर में गांव का नाम रौशन कर रहे हैं और ऐसे में हम सब की ज़िम्मेदारी है कि इन्हें खेलने की सभी सुविधाएं दिलाई जाए। एनएपीएम की ओर से राज शेखर ने कहा कि संगठित होने के साथ ही हम अपने सभी अधिकार जीत सकते हैं।सराय भादी गांव में सोशलिस्ट किसान सभा मेहनगर इकाई की बैठक में किसान नेता राजीव यादव, सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडेय, सोशलिस्ट किसान सभा सगड़ी प्रभारी नंदलाल यादव, सतीश प्रजापति, सवलदार प्रजापति, अनिल यादव, रवींद्र यादव, सुमन और समस्त ग्रामवासी शामिल थे।बैठक का आयोजन सोशलिस्ट किसान सभा मेंहनगर प्रभारी हीरालाल यादव ने किया और बैठक का संचालन राज शेखर ने किया।