जिलाधिकारी आजमगढ़ से बिरादर गांव के नलकूप प्रकरण को लेकर किसान नेता राजीव यादव ने की शिकायत

Farmer leader Rajiv Yadav complained to District Magistrate Azamgarh regarding the tube well case of Biradar village

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:ग्रामवासियों को बिना सूचित किए, बिना सहमति, बिना स्वीकृति के सरकारी नलकूप की बोरिंग निजी भूमि में कराकर ग्रामसभा के अधिकारों का किया जा रहा है दमन

आजमगढ़ 12 अप्रैल 2025। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से बिरादर गांव के नलकूप प्रकरण को लेकर शिकायत की।

सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि ग्रामवासियों को बिना सूचित किए, बिना सहमति, बिना स्वीकृति के सरकारी नलकूप की बोरिंग निजी भूमि में कराकर ग्रामसभा के अधिकारों का दमन किया जा रहा है। सभी निर्देशों और ग्रामसभा के अधिकारों का दमन करते हुए नलकूप विभाग और निजामाबाद तहसील प्रशासन नलकूप की बोरिंग करा रहे हैं। किसान नेता ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर ग्रामसभा के अधिकारों का संरक्षण करते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए विधि सम्मत करवाई की मांग की है।

जिलाधिकारी को लिखे पत्र के कहा है कि बिरादर ग्रामवासियों के साथ पंचायत भवन में 6 अप्रैल 2025 को एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने बताया कि उनके गांव में एक सरकारी नलकूप लग रहा है। उन्होंने आपत्ति की कि ग्रामसभा और ग्राम प्रधान को बिना सूचित किए, बिना सहमति, बिना स्वीकृति के उनके ग्राम में कैसे कोई परियोजना लग सकती है। नलकूप विभाग और तहसील प्रशासन ने जल प्रबंधन और भूमि प्रबंधन ग्रामसभा की समितियों को भी अवगत नहीं कराया। ग्रामवासियों के अनुसार नलकूप की बोरिंग जहां हो रही है उससे लगभग तीन सौ मीटर पर तमसा नदी और सौ मीटर पर नहर बह रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के दो स्रोतों के बावजूद नलकूप विभाग और तहसील प्रशासन, स्थानीय विधायक के दबाव में मानक के विपरीत एक व्यक्ति की निजी जमीन में नलकूप लगवा रहे हैं। नलकूप विभाग के अधिकारियों का कथन भ्रमित करने वाला है, कभी वह कहते हैं कि यह नलकूप विभाग की परियोजना के तहत लग रहा है है तो कभी कहते हैं कि विधायक के जरिए लग रहा है। ऐसे में इस मामले में ग्रामीण भ्रष्टाचार का भी संदेह व्यक्त कर रहे हैं।

राजीव यादव ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर 7 अप्रैल 2025 को उपजिलाधिरी निजामाबाद को बिरादर ग्रामवासियों ने ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी आजमगढ़ से 7 अप्रैल 2025 को बिरादर ग्रामसभा प्रधान तारा देवी ने जनसुनाई पोर्टल पर शिकायत की जिसकी संदर्भ संख्या 40019125011855 है। 8 अप्रैल 2025 को मंडलायुक्त आजमगढ़ ने इस प्रकरण की जांच कर आख्या देने का निर्देश जारी किया। सभी निर्देशों और ग्रामसभा के अधिकारों का दमन करते हुए नलकूप विभाग और तहसील प्रशासन नलकूप की बोरिंग करा रहे हैं। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान और ग्रामवासियों ने 112 और 1076 पर भी शिकायत की जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके विपरीत फूलपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने ग्रामवासियों के खिलाफ तहरीर को बातकर दबाव बनाया की वे इस पर आप्ति न करें। बाद में तो 112 और 1076 पर शिकायत करने के बाद भी पुलिस नहीं आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button