गाजीपुर:मुख्य अतिथि ने किया परिधि गारमेन्ट्स का उदघाटन
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर:खबर गाजीपुर जनपद से है जहां पर मखदुमपुर बाजार में परिधि गारमेन्ट्स का उदघाटन सदस्य विधान परिषद( M L C) आजमगढ़ रामसुरत राजभर के हाथो से फीता काट करके किया गया उन्होंने बताया कि परिधि के जन्मदिन (अवतरण दिवस )पर हम सभी यहां आए हैं और बिटिया को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना करते है वहीं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू ने बताया कि मखदुमपुर बाजार में दलीप राय पट्टी मार्ग पर इस दुकान का उद्घाटन हुआ है और बताया कि आज का दिन बहुत ही सुनहरा है परिधि का जन्मदिन भी है इसी अवसर पर आज इस दुकान का उद्घाटन किया गया है इस मौके पर रघुवंश सिंह पप्पू डॉक्टर बृजबाला सोनी मोतीलाल विश्वकर्मा उपेंद्र सिंह लाल परी का पटवा सूबेदार स्नेही रमेश यादव वर्तमान प्रधान लक्ष्मण राजभर परिधि गारमेंट के प्रोपराइटर बाला यादव कटरा मलिक जितेंद्र सोनकर महामंत्री संदीप राजभर गायक सूबेदार स्नेही आयुष यादव ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का मनमोह लिया।